हालमार्किंग केंद्रों ने स्वर्ण परिषद की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

Monday, Aug 10, 2015 - 01:22 PM (IST)

मुंबई: स्वर्ण आभूषण उद्योग ने सरकार से बीआईएस कानून 1985 में तत्काल संशोधन करने का अनुरोध किया है ताकि देश भर में समुचित हॉलमार्किंग मानक का अनुपालन हो सके।  

इंडियन एसोसिएशन आफ हालमार्किंग सेंटर्स का अनुमान है कि देश में केवल 40 प्रतिशत आभूषण हालमार्क हैं। एसोसिएशन करीब 350 हालमार्किंग केंद्रों का प्रतिनिधित्व  करता है।

कोचीन हॉलमार्क के सह-प्रबंध निदेशक जेम्स जोस ने कहा, "हम सरकार से संसद में लंबित बीआईएस कानून 1985 में संशोधन को तत्काल पारित करने का अनुरोध करते हैं ताकि देश भर में समुचित हालमार्किंग मानक का पालन हो सके।" जोस ने कहा कि हालमार्किंग के महत्व को समझते हुए रिजर्व बैंक ने सोने के  बदले कर्ज देने वाली कंपनियों को कर्जदाताओं को हालमार्क आभूषण के पूरे मूल्य के बराबर कर्ज देने की अनुमति दी थी।  

सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)  को एकमात्र एजैंसी के रूप में चिन्हित किया है। हालमार्क, आभूषण में सोने की उपलब्धता के बारे में वास्तविक एवं आधिकारिक जानकारी देता है। हालमार्क का कई देशों में सोने के आभूषण की शुद्धता के रूप में उपयोग किया जा रहा है। 

Advertising