सेंट्रल बैंक का मुनाफा 6.26 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2015 - 02:20 PM (IST)

मुंबईः सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.26 प्रतिशत बढ़कर 203.60 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 191.60 करोड़ रुपए का लाभ प्राप्त हुआ था। 

बैंक ने आज बताया कि इस दौरान उसकी कुल आमदनी पिछले वित्त वर्ष के 431.05 करोड़ रुपए के मुकाबले 4.01 प्रतिशत गिरकर 413.73 करोड़ रुपए पर आ गई। आलोच्य तिमाही में उसकी गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) में बढ़ौतरी दर्ज की गई। उसका सकल एन.पी.ए. 6.15 प्रतिशत के मुकाबले 6.70 प्रतिशत हो गया जबकि शुद्ध एन.पी.ए. 3.62 प्रतिशत से बढ़कर 4.00 प्रतिशत पर पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News