ब्याज दर स्थिर रहने से बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक

Tuesday, Aug 04, 2015 - 05:03 PM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा में अल्पकालिक नीतिगत दरों को यथावत बनाए रखने से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार 4 सत्र की तेजी थम गई। 

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगाए निवेशकों को आर.बी.आई. से मिली निराशा के दबाव में बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 115.13 अंक अर्थात 0.41 प्रतिशत लुढ़ककर 28071.93 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 26.15 अंक यानि 0.31 प्रतिशत गिरकर 8516.90 अंक पर बंद हुआ। 

रिजर्व बैंक के आज जारी मौद्रिक नीति समीक्षा में अल्पकालिक ऋण दरों में कोई बदलाव न/न करते हुए रेपो दर 7.25 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 6.25 प्रतिशत, बैंक दर 8.25 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात (सी.आर.आर.) 4 प्रतिशत, वैधानिक तरलता अनुपात (एस.एल.आर.) 21.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के ऐलान ने निवेशकों की निवेशधारणा को कमजोर किया। इसके अलावा केंद्रीय बैंक के वित्त वर्ष 2015-16 के लिए विकास अनुमान 7.6 प्रतिशत पर यथावत रखने से भी निवेशक निराश हुए, जिससे सैंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखा गया। इस दौरान बिकवाली के दबाव में रियल्टी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, आईटी, टेक, तेल एवं गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्य के शेयर 0.18 प्रतिशत से 0.77 प्रतिशत तक टूटे, जबकि लिवाली के सहारे पावर, हैल्थकेयर, बैंकिंग, ऑटो, पीएसयू और धातु समूह के शेयर 0.05 प्रतिशत से 2.69 प्रतिशत तक मजबूत रहे। 

बी.एस.ई. में कुल 3017 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1620 लाभ में और 1270 नुकसान में रहे जबकि 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एन.एस.ई. में कुल 1313 कपंनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 702 बढ़त पर और 570 गिरावट पर रहे, जबकि 41 में स्थिरता दर्ज की गई। 

Advertising