जिंस बाजार में लालच में न उतरें निवेशक: सेबी

Sunday, Aug 02, 2015 - 04:37 PM (IST)

मुंबई: बाजार नियामक सेबी ने छोटे निवेशकों को आगाह किया है कि वे तेजी से पैसा बनाने के लोभ में जिंस बाजार में इस बाजार की सट्टेबाजी में न पड़ें। उसका कहना है कि जिंस बाजार ‘जोखिम भरा’ है और इसमें काफी तकनीकी विशेषज्ञता की दरकार होती है।  

सेबी चेयरमैन यू.के. सिन्हा ने कहा, "लोग आएंगे और आपको बताएंगे कि बहुत कम मार्जिन के साथ आप अच्छा पैसा बना सकते हैं। उनके झांसे में न आएं।"  उन्होंने कहा कि हालांकि सेबी जिंस कारोबार का नियमन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और घोटालेबाजाों व कृत्रिम उतार-चढ़ाव लाने वालों को दूर रखने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे।  

बाजार नियामक सेबी को वायदा बाजार आयोग (एफ.एम.सी.) का विलय अगले महीने तक पूरा होने की उम्मीद है और छोटे निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमनों का एक नया सेट लागू किया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि उनका संदेश सभी छोटे निवेशकों के लिए है कि वे जिंस बाजार से दूर रहें क्योंकि यह विशेषज्ञों के लिए है और उनके लिए है जो अपना जोखिम कम करना चाहते हैं। 

Advertising