चालू वित्त वर्ष में 21 करोड़ टन कोयला आयात हो सकता है

Sunday, Aug 02, 2015 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्ली: मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने के लिए चालू वित्त वर्ष में 21 करोड़ टन कोयले का आयात किया जा सकता है। सरकार ने आज यह बात कही। वार्षिक योजना 2015-16 में कोयले की मांग 891 करोड़ टन तथा घरेलू स्त्रोतों से आपूर्ति 69.99 करोड़ टन रहने का अनुमान है। एेसे में करीब 21 करोड़ टन की कमी को आयात के जरिए पूरा किए जाने का विचार है।   

देश में गुणवत्ता वाले कोयले की सीमित उपलब्धता तथा घरेलू स्तर पर उत्पादन बढाने में अड़चनों से आपूर्ति प्रभावित है। साथ ही झारखंड व आेडि़शा जैसे कोयला संपन्न राज्यों में कोयला परिवहन में ढांचागत व परिचालनगत अड़चनों की वजह से यह अंतर बना हुआ है।   

कुल 69.99 करोड़ टन कोयला आपूर्ति में से 55 करोड़ टन की आपूर्ति कोल इंडिया द्वारा की जाएगी। 5.6 करोड़ टन की आपूर्ति सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी तथा 9.39 करोड़ टन की आपूर्ति अन्य स्त्रोतों से होगी।

Advertising