मिलिए इस अरबपति नाई से जिसके पास हैं 127 कारें

Monday, Jul 27, 2015 - 12:47 PM (IST)

बेंगलूरः क्या आपने कभी सोचा है कि एक नाई करोड़ों का मालिक हो सकता है? बेंगलूर में सेंट मार्क्स रोड पर प्रसिद्ध बाउरिंग इंस्टिट्यूट में जी. रमेश बाबू का सलून है। एक हेयरकट का वह सिर्फ 75 रुपए लेते हैं।

42 साल के रमेश एक दिन में करीब 8 ग्राहकों को अटेंड करते हैं। वह सुबह और शाम दो शिफ्टों में 2-3 घंटे काम करते हैं लेकिन इन दो शिफ्टों के बीच में जो करते हैं वह जान आप हैरान रह जाएंगे।

वह दिन के इस समय में एक विशाल कार रेंटल कंपनी के सीईओ के रूप में अलग-अलग दफ्तरों में बैठते हैं। इस कंपनी के पास लग्जरी कारों का एक बेड़ा है जिसमें 3.3 करोड़ की रोल्ज रॉयस और कई तरह की मर्सिडीज, बीएमडब्लू, वोल्क्सवैगन और इनोवा शामिल है।

उनकी कंपनी रमेश टूर्स ऐंड ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड 127 कारों की मालिक है और करीब 120 कर्मचारी इसके पे रोल पर है। उनमें से ज्यादातर ड्राइवर्स हैं जो 14,000 से कम मासिक वेतन नहीं लेते हैं। इसके अलावा वे इंसेन्टिव्स भी कमाते हैं। रमेश ने बताया, ''''इस फील्ड में देश में हमारी कंपनी सबसे टॉप थी।''''

Advertising