भारत 7.8 फीसदी विकास दर की राह पर : एडीबी

Thursday, Jul 16, 2015 - 02:28 PM (IST)

बीजिंग: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा है कि जुलाई के उत्तराद्र्ध तक मानसून अच्छा रहने से कृषि क्षेत्र का उत्पादन बढ़ेगा और इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी। 

एडीबी ने आज यहां जारी अपनी रिपोर्ट ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक सप्लिमेंट’ में  के लिए इस साल का विकास अनुमान पहले के 7.8 प्रतिशत पर तथा वर्ष 2016 का विकास अनुमान 8.2 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। हालांकि, उसने एशिया महादेश और चीन के विकास के लिए मार्च में जारी अपने अनुमान में कटौती की है।

वर्ष 2015 के लिए चीन का विकास अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर 7.0 फीसदी तथा 2016 के लिए सात प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, एशियाई अर्थव्यवस्था के इस साल 6.1 फीसदी तथा अगले साल 6.2 फीसदी की दर से बढऩे की बात कही गई है। मार्च की रिपोर्ट में एशिया की विकास दर दोनों सालों के लिए 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। 

 
Advertising