जाओ कहीं भी, पर नंबर रहेगा वही

Thursday, Jul 02, 2015 - 10:53 PM (IST)

नई दिल्ली (प.स.) : BSNL, MTNL, एयरटैल, वोडाफोन, आइडिया और रिलायंस कम्युनिकेशन (आर.कॉम.) 3 जुलाई से नैशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (NMNP) शुरू करेंगी। एम.टी.एस. ब्रांडनेम से सर्विस देने वाली सिस्टेमा श्याम टैलीसर्विसिज, यूनिनॉर और वीडियोकॉन टैलीकॉम जैसे बाकी प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर्स भी जल्द ही NMNP का ऐलान करेंगे।

इस सर्विस के तहत कंपनियां मोबाइल यूजर्स को सर्कल बदलने यानी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के बावजूद सेम (वही) नंबर पर बिना रोमिंग चार्ज लिए मोबाइल सेवा मुहैया कराएंगी। यानी सर्कल बदलने पर अपना मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी। तब भी नहीं जब आप अपना मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर बदल लें, यानी मौजूदा कंपनी छोड़ कर किसी दूसरी कंपनी की मोबाइल सर्विस लेने लगें। प्री-पेड और पोस्टपेड, दोनों के उपभोक्ता इस सेवा का फायदा ले सकते हैं।

Advertising