मोदी के डिजिटल इंडियां में आएंगी 18 लाख नौकरियां

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों की मौजूदगी में डिजिटल इंडिया वीक का शुभारंभ किया। मोदी द्वारा लांच किया गया डिजिटल इंडिया देश भर के लोगों के लिअ वरदान साबित होगी।  
 
डिजिटल इंडिया की लाचिंग के दौरान मुकेश अंबानी के अलावा सत्य नडेला, साइरस मिस्त्री, अजीम प्रेमजी, सुनील मित्तल, गौतम अडानी जैसे 400 से भी ज्‍यादा टॉप इंडस्ट्रीयलिस्ट्स बुलाए गए। इसी योजना के तहत रिलायंस इंडस्‍ट्रीज डिजीटल इंडिया में 2,50,000 करोड़ का निवेश करेगी। डिजिटल इंडिया से आईटी, टैलीकॉम और इलैक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बैंकिंग आदि क्षेत्र में डिजिटल इंडिया का लाभ होगा।  वहीं, इससे 18 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। 
 
मोदी सरकार इस स्कीम के जरिए सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना चाहती है। इसके अलावा, ई-गर्वनेंस को बढ़ावा देना और पूरे भारत को इंटरनेट से कनेक्ट करना इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News