पोस्ट बैंक ऑफ इंडिया को अगस्त तक लाइसैंस मिलेगा: प्रसाद

Sunday, Jun 28, 2015 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्लीः संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारतीय डाक को भुगतान बैंक का लाईसैंस अगस्त महीने तक मिलने की संभावना है।
 
प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पोस्ट बैंक ऑफ इंडिया केे लिए आवेदन किया गया है जिसके अगस्त तक मिलने की संभावना है। डाकघरो के एमटीएम के काम नहीं करने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी एमटीए में ट्रांजेक्शन हो रहे हैं और इसमें सुधार की गुजांइश है और इस पर काम जारी है।  
 
उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित करीब 1.35 लाख डाकघरों को सेवा के केंद्र रूप में काम करने की अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है और देश के तीन राज्यों में इसका परीक्षण शीघ्र शुरू होने वाला है। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर डाकघरों को सेवा केन्द्र के रूप में भी उपयोग करने का निर्णय लिया जाएगा।
Advertising