5 लाख नए डैबिट कार्ड जारी करेगी भारतीय डाक

Sunday, Jun 14, 2015 - 03:22 PM (IST)

मुंबई: भारतीय डाक ने बचत खाताधारकों को व्यक्तिगत आधार पर डैबिट कार्ड जारी करने शुरू किए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग का इरादा अगले 2 माह में 5 लाख नए डैबिट कार्ड जारी करने का है। डाक विभाग ने पिछले साल कार्ड जारी करने शुरू किए थे। अभी तक उसने करीब 10,000 कार्ड जारी किए हैं।

भारतीय डाक के उपमहानिदेशक एल एन शर्मा ने कहा, "सिर्फ पायलट परियोजना में ही हमने 10,000 डैबिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब हमारा इरादा अपने ग्राहकों को अगले 2 माह में 5 लाख नए कार्ड जारी करने का है।" उन्होंने कहा कि मौजूदा चरण में ग्राहकों को डैबिट कार्ड 2,600 बड़ी शाखाओं से जारी किए जाएंगे जो कोर बैंकिंग साल्यूशन (सीबीएस) पहले ही लगाया जा चुका है। शुरूआत में खाताधारक भारतीय डाक के सिर्फ 115 एटीएम में इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।   

शर्मा ने कहा, "अभी इन कार्डों का इस्तेमाल सिर्फ हमारे एटीएम में हो सकेगा। इंटर आपरेबिलिटी की अनुमति के बाद इन्हें अन्य एटीएम में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।" भारतीय डाक का इरादा मार्च के अंत तक 1,000 अतिरिक्त एटीएम शुरू करने का है। देशभर में डाक विभाग की 25,000 शाखाएं हैं। शर्मा ने कहा, "हमारी योजना 31 मार्च, 2016 तक अपनी सभी 25,000 शाखाओं में सीबीएस को पूरी तरह क्रियान्वित करने की है।  

Advertising