निकट भविष्य में महंगी हो सकती है दालें: एसोचैम

Thursday, Jun 11, 2015 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार द्वारा कीमतों पर काबू पाने के लिए दालों के आयात की तैयारियों के बीच उद्योग संगठन एसोचैम ने आज कहा कि सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष में ऊंचे दाम पर 60-70 लाख टन दालों का आयात करना पड़ सकता है जिससे खुदरा बाजार में दाम और चढ सकते हैं।  
 
उल्लेखनीय है कि भारत का दालों का उत्पादन 2014-15 फसल वर्ष में घटकर 1.738 करोड़ टन रह गया जो कि विगत साल 1.925 करोड़ टन था। देश में आपूर्ति में कमी को पूरा करने के लिए सालाना 40 लाख टन दालों का आयात होता है।  
 
एसोचैम ने एक बयान में कहा है,‘ साल के दौरान दालों की भारी कमी के कारण, भारत को उंचे दाम पर 60-70 लाख टन दालों का आयात करना होगा और अगर समय पर एहतियाती उपाय नहीं किए गए तो इससे बाजार में कीमतों में अप्रत्याशित (कीमत) वृद्धि होगी। एसोचैम ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है।
Advertising