कच्चे तेल की कीमतों में आया 0.53 प्रतिशत का उछाल

Monday, Jun 08, 2015 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: कच्चे तेल का वायदा भाव आज के कारोबार पर 0.53 प्रतिशत चढ़कर 3,762 रुपए प्रति बैरल पर पहुंच गया। एेसा आेपेक द्वारा अपना उत्पादन स्तर बरकरार रहने और एशियाई कारोबार में नरमी के मद्देनजर लिवाली बढऩे के कारण हुआ।  
 
मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में जून की डिलीवरी के लिए कच्चे तेल का वायदा भाव 2,079 लाट के कारोबार में 20 रुपए या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 3,762 रुपए प्रति बैरल पर पहुंच गया। जुलाई की डिलीवरी के लिए भी कच्चा तेल 245 लाट के कारोबार में 18 रुपए या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 3,812 रुपए प्रति बैरल पर पहुंच गया। 
Advertising