डॉलर का प्रवाह ज्यादा बढऩे पर ही RBI रुपए में हस्तक्षेप करेगा : राजन

Tuesday, Jun 02, 2015 - 03:09 PM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि डॉलर का प्रवाह अत्यधिक बढऩे पर ही केंद्रीय बैंक रुपए में हस्तक्षेप करेगा। 
राजन ने आज यहां चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करने के बाद कहा, ‘‘आरबीआई केवल रुपए की अस्थिरता को कम करने के लिए ही बाजार में दखल देता है। बाजार स्वयं यह तय कर लेगा कि रुपये का उचित स्तर क्या होना चाहिये।’’ 
 
उन्होंने कहा कि देश के पास विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भंडार है। उल्लेखनीय है कि आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबकि 22 मई को समाप्त सप्ताह में देश के पास 351.55 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार था। मौद्रिक नीति समीक्षा जारी होने के बाद अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया कल के 63.71 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले 16 पैसे टूटकर 63.87 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।
 
Advertising