शेयर बाजार में तेज गिरावट, सैंसेक्स 640 अंक लुढ़का

Tuesday, Jun 02, 2015 - 03:58 PM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक ने आज इस साल तीसरी बार अल्पकालिक नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। आर.बी.आई. की चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद सैंसेक्स में 640 अंक से अधिक लुढ़क गया। 
 
भारतीय मौसम विभाग द्वारा इस साल मानसून के कमजोर रहने के नए अनुमान तथा आर्थिक हालत में सुधार के बारे में रिजर्व बैंक की आशंकाओं के बीच यह गिरावट दर्ज की गई है। यह अलग बात है कि रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। अपनी दूसरी द्वैमासिक नीतिगत समीक्षा में रिजर्व बैंक ने आज इस साल तीसरी बार रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की।  
 
30 शेयरों वाला सैंसेक्स रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के तुरंत बाद 347 अंक नीचे आ गया। बाद में कारोबार के दौरान यह 642.11 अंक या 2.31 प्रतिशत लुढ़ककर 27,206.88 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 177.70 अंक या 2.11 प्रतिशत लुढ़ककर 8,300 के स्तर से नीचे 8,255.70 अंक पर चल रहा था। 
 
Advertising