इमामी ने 1,651 करोड़ रुपए में केश किंग का अधिग्रहण किया

Tuesday, Jun 02, 2015 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी इमामी ने आज बाल और त्वचा की देखभाल करने वाले आयुर्वेदिक तेल ब्रांड केश किंग के 1,651 करोड़ रुपए में अधिग्रहण की घोषणा की। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''''इस अधिग्रहण से कंपनी ने आयुर्वेदिक तेल खंड के तेजी से बढ़ते बाजार के कारोबार में कदम रखा है।''''

इमामी के निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा, ''''यह अधिग्रहण हमारी आक्रामक वृद्धि रणनीति का हिस्सा है। हमने अपनी मौजूदा क्षमता के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बनाई है। यह अधिग्रहण कंपनी के लिए रणनीतिक तौर पर अनुकूल है।'''' वित्तपोषण के सवाल पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी (वित्त, रणनीति एवं कारोबार विकास) एन एच भंसाली ने कहा, "इस अधिग्रहण के लिए धनराशि कंपनी के अधिशेष कोष, अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण के उचित मिश्रण से की जाएगी। प्रक्रिया एक माह में पूरी होने की उम्मीद है।''''

उल्लेखनीय है कि इमामी अपने कारोबार के विस्तार के लिए घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नए उत्पादों की श्रेणियों का अधिग्रहण कर रही है। इससे पहले कंपनी ने आस्ट्रेलिया की कंपनी फ्राविन पीटीवाई का उसकी अनुषंगी इकाइयों समेत अधिग्रहण किया था। यह कंपनी सौन्दर्य देखभाल के प्राकृति एवं जैविक उत्पाद बनाती है। पिछले साल कंपनी ने सेनेटरी-नेपकिन ब्रांड ‘शी कंफर्ट’ का अधिग्रहण किया था। यह अधिग्रहण रॉयल हाइजिन केयर से खरीदा था। अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया। कंपनी ने वर्ष 2008 में 700 करोड़ रुपए में झंडू ब्रांड का भी अधिग्रहण किया।

Advertising