सैंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट

Tuesday, Jun 02, 2015 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने आज इस साल तीसरी बार अल्पकालिक नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। आर.बी.आई. की चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद सैंसेक्स में 400 अंकों की गिरावट देखी गई।

बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 53 अंक मजबूत हो गया। रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले कोषों एवं निवेशकों की आेर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सूचकांक में तेजी आई। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बी.एस.ई.-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 342.28 अंकों की बढ़ौतरी दर्ज की गई थी, जो आज के शुरूआती कारोबार में 53.54 अंक अथवा 0.19 फीसदी और मजबूत होकर 27,902.53 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निप्टी-50 भी 11.95 अंक अथवा 0.14 फीसदी बढ़कर 8,445.35 अंक पर पहुंच गया।  

 
Advertising