SBI ने होम लोन वाली महिलाओं को कार लोन में दी छूट

Tuesday, Jun 02, 2015 - 11:22 AM (IST)

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आवास ऋण लेने वाली महिला ग्राहकों के लिए कार ऋण पर ब्याज दर में 0.25 फीसद की कटौती की है। बैंक यह छूट ‘उनका घर उनकी कार’ लॉयल्टी योजना के तहत दे रहा है।   
 
बैंक ने बयान में कहा कि इस योजना के तहत ‘उनका घर’ के तहत ऋण लेने वाली महिलाओं को कार के लिए 10 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। वहीं इस योजना के बाहर की महिलाओं को 10.25 प्रतिशत की ब्याज दर पर ही कार के लिए ऋण दिया जाएगा। 
 
इस साल अप्रैल में एसबीआई ने नई महिला ग्राहकों के लिए ‘उनका घर’ योजना के तहत आवास ऋण पर ब्याज दर 10.10 प्रतिशत से घटाकर 9.85 प्रतिशत कर दी थी। इस बीच, बैंक ने एमकैश भी शुरू किया है। इसके तहत ग्राहक किसी भी व्यक्ति को उसका बैंक खाते के ब्योरे के बिना धन का स्थानांतरण कर सकते हैं। इसमें धन पाने वाला व्यक्ति एसबीआई के साथ बैंकिंग लेनदेन करता हो यह जरूरी नहीं है। 
Advertising