जेट एयरवेज ने दी किराए में 30% तक की छूट

Monday, Jun 01, 2015 - 04:41 PM (IST)

मुंबईः विमानन सेवाएं देने वाली निजी कंपनी जेट एयरवेज ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के मूल किराए पर 30 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश की है। कंपनी ने बताया कि भारत से आसियान देशों, सार्क देशों, खाड़ी देशों, लंदन, पेरिस, ब्रुसेल्स, नेवार्क और टोरंटो की उड़ानों पर प्रीमीयर और इकोनॉमी श्रेणी में 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।

आसियान और सार्क देशों के लिए यह छूट जेट एयरवेज की उड़ानों पर उपलब्ध हैं जबकि पेरिस के लिए यह छूट जेट एयरवेज और एयर फ्रांस की उड़ानों पर उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि खाड़ी देशों और यूरोप, अमरीका एवं कनाडा की चुनिंदा जगहों के लिए यह ऑफर जेट एयरवेज एवं एतिहाद एयरवेज की उड़ानों पर उपलब्ध है। हालांकि इसके लिए एतिहाद एयरवेज से अबु धाबी होते हुए यात्रा करना आवश्यक है। इस छूट का लाभ लेने के लिए 4 जून तक टिकट बुक करानी होगी जो 14 सितंबर के बाद की उड़ानों पर ही मान्य होंगी।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने यात्रियों को आकर्षित करने एवं अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए इससे पहले भी अपनी उड़ानों पर कई किफायती ऑफर ला चुकी है।

 
Advertising