NTPC का मुनाफा 5% गिरा

Friday, May 29, 2015 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्लीः ऊर्जा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी एन.टी.पी.सी. लिमिटेड का एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान 4.83 फीसदी घटकर 2944.03 करोड़ रुपए रह गया। पिछले साल 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसे 3093.54 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी परिणामों में बताया कि आलोच्य तिमाही में ईंधन की कम कीमतों के कारण ईंधन लागत में 2113 करोड़ रुपए की कमी आने के कारण कुल खर्च 1634 करोड़ रुपए कम रहा। इसके बावजूद कुल उत्पादन 2.09 फीसदी और ऊर्जा वितरण 1.73 प्रतिशत कम रहने से उसका मुनाफा गिरा है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल एकल आय भी घटकर 19886.37 करोड़ रुपए रह गई है जो जनवरी-मार्च 2014 की 21624.78 करोड़ रुपए की कुल आमदनी से 8.04 फीसदी कम है।

वहीं, 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी को समग्र आधार पर 9986.34 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जो 2013-14 के 11403.61 करोड़ रुपए के मुनाफे की तुलना में 12.43 प्रतिशत कम है। इस दौरान उसकी समग्र आय 81710.75 करोड़ रुपए से 1.21 फीसदी बढ़कर 82700.95 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। निदेशक मंडल ने 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 1.75 रुपए के अंतिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। वित्त वर्ष के दौरान घोषित 0.75 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मिलाकर कुल लाभांश 2.50 रुपए प्रति शेयर हो गया है।

Advertising