सोना-चांदी दो सप्ताह के निचले स्तर पर

Wednesday, May 27, 2015 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 2 सप्ताह के निचले स्तर के करीब बने रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपए उतरकर 27,260 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 50 रुपए टूटकर 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई जो दोनों कीमती धातुओं का दो सप्ताह का निचला स्तर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कल सोना 1.7 प्रतिशत टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था जो 30 अप्रैल के बाद की इसकी सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है।

हालांकि आज इसमें कुछ सुधार देखा गया लेकिन अभी भी यह दो सप्ताह के निचले स्तर के करीब बना हुआ है। मनीला से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 0.26 प्रतिशत मजबूत होकर 1189.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीकी सोना वायदा भी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 1189.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व संभवत: इस साल सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ौतरी कर सकता है।

फेडरल बैंक की प्रमुख जेनेत येलेन ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस साल अगर आर्थिक आंकड़े अगर सकारात्मक रहते हैं तो ब्याज दरों में बढ़ौतरी की जा सकती है जिससे डॉलर को मजबूती मिली थी। हालांकि आज यह लगभग स्थिर रहा जिससे दोनों कीमती धातुओं में मामूली बढ़त रही। 

Advertising