बाजार में 0.2% गिरावट, 8350 पर निफ्टी

Tuesday, May 26, 2015 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरूआत हुई है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। मीडिया और एनर्जी शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। मेटल और पीएसयू बैंक तेजी के साथ बने हुए हैं।

फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 54.33 अंक यानि 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 27589 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 19.30 अंक यानि 0.23 फीसदी टूटकर 8350 के स्तर पर आ गया है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंकों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है जबकि एनर्जी, फाइनेंस, इंफ्रा, आईटी, मीडिया, रियलटी और सर्विस सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है।

दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन में 1.87 फीसदी की तेजी है और वेदांता में करीब 1 फीसदी की तेजी है। टाटा स्टील 0.75 फीसदी और गेल 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ बना हुआ है। इंफोसिस में 0.46 फीसदी, पी.एन.बी. में 0.43 फीसदी की मजबूती है। एस.बी.आई. में 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

दिग्गज गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.44 फीसदी नीचे है। एसीसी 1.45 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंडसइंड बैंक में 1.36 फीसदी और सन फार्मा में 1.24 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है। सिप्ला में 1.10 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.09 फीसदी की सुस्ती देखी जा रही है। बी.पी.सी.एल. 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Advertising