Private Jet के लिए Mercedes Benz ने पेश किया Ultimate Design

Tuesday, May 26, 2015 - 01:59 AM (IST)

प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने लुफ्थांसा टेक्निक के साथ मिल कर वीआईपी लोगों के लिए एक विमान तैयार किया है। इसके फर्श पर लकड़ी, मखमली सोफे, लेदर सीट्स और तो और डबल बैड का प्रयोग किया गया है। मगर अभी तक डिजाइन का यह कांसेप्ट वाणिज्यिक उड़ानों के लिए नहीं है, क्योंकि यह केवल लघु और मध्यम कार्यकारी विमानों के लिए विकास की राह पर है।

यह डिजाइन अभी सिर्फ कांसेप्ट ही है और इस कांसेप्ट को इस सप्ताह जिनेवा में 2015 यूरोपियन बिजनेस एविएशन कन्वेंशन एंड  एक्सहिबिशन में पेश किया गया था। Mashable की रिपोर्ट के मुताबिक लुफ्थांसा में वीआईपी और कार्यकारी जेट समाधान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष Walter Heerdt ने कहा कि हमारा लक्ष्य वैश्विक ग्राहकों के लिए इंटीरियर डिजाइन के स्टैण्डर्ड की पेशकश करना है। 

कांसेप्ट डिजाइन में क्या है खास
इस विमान के डिजाइन में झुकने वाली कुर्सियों सहित तेजस्वी दृढ़ लकड़ी का फर्श और आलीशान लेदर का बैठने वाला कक्ष शामिल है।

चिकने काला और सफेद रंग के डिजाइन के साथ सोफा और दो लोगों के लिए बैड दिया गया है।  

भविष्य के विमानों में टचस्क्रीन तकनीक अहम रोल होगा, जिसकी विंडो (खिड़की) पर सूचना एवं मनोरंजन के नियंत्रण का दोहरीकरण देखा जा सकेगा।

Advertising