सफाई के लिए धर्मगुरुओं के भरोसे हैं ‘प्रभु’

Sunday, May 24, 2015 - 05:08 PM (IST)

पणजी: रेलवे में स्वच्छता को प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय रेल धर्मगुरुओं की मदद लेने पर गौर कर रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गोवा में एक समारोह में कहा कि उनका मंत्रालय ''स्वच्छ रेल'' अभियान में धर्मगुरुओं को शामिल करने पर विचार कर रहा है।

गोवा में आयोजित सूचना तकनीक सम्मेलन में बोलते हुए प्रभु ने कहा, ''''आप एक दिन में स्वच्छ रेल या स्वच्छ भारत नहीं बना सकते हैं। हर यात्री का कर्तव्य रेलवे स्टेशन को साफ रखना है लेकिन चूंकि लोग यह काम नहीं करते हैं इसलिए हमें ही इस काम को अंजाम देना पड़ता है।''''

उन्होंने कहा, रेलवे मंत्रालय सभी धर्म के धर्मगुरुओं को इस अभियान से जोडऩे पर गौर कर रहा है जो स्वच्छ रेल अभियान में बड़ी अहम भूमिका निभाएंगे।

प्रभु ने कहा, ''''कल्पना कीजिए धर्मगुरु जब रेलवे स्टेशन और ट्रेनों को साफ रखने का संदेश भारी संख्या में अपने अनुयायियों को देंगे तो क्या प्रतिक्रिया प्राप्त होगी।''''

Advertising