चर्चाओं में BlackBerry, खरीद सकती है माइक्रोसाॅफ्ट या श्याओमी

Saturday, May 23, 2015 - 01:04 AM (IST)

कनाडाई स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी एक बार फिर चर्चाओं में है। यह चर्चा ब्लैकबेरी के किसी स्मार्टफोन की वजह से नहीं बल्कि कंपनी अधिग्रहण को लेकर चल रही हैं। माइक्रोसाॅफ्ट, लेनोवो और श्याओमी जैसे कई चाइनीज ब्रांड अधिग्रहण को लेकर इस लिस्ट में शामिल हैं। Digitimes की रिपोर्ट के अनुसार इस बात की जानकारी मिली है। 

Digitimes की रिपोर्ट के मुताबिक साॅफ्टवेयर जायंट माइक्रोसाॅफ्ट ने इंवेस्टमेंट कंपनियों से ब्लैकबेरी के अधिग्रहण को लेकर अपने मौके और उससे जुड़ी जानकारी जुटाने को कहा है। ब्लैकबेरी के पास कई Internet of Vehicle (IoV) पेटेन्ट हैं जो माइक्रोसाॅफ्ट के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। 

दूसरी तरफ श्याओमी अमरीकी और यूकोपियन बाजार में अपनी स्थिती मजबूत करने के लिए ब्लैकबेरी का अधिग्रहण कर सकती है।हालांकि चाइनीज कंपनियों को पेटेंट राइट्स के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

Advertising