सोना 150 रुपए और चांदी 600 रुपए सस्ती

Wednesday, May 20, 2015 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में पीली धातु के इस सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक लुढ़कने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए टूटकर 27680 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 600 रुपए सस्ती होकर 39100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.3 प्रतिशत उतरकर 1204 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मंगलवार को यह 1.5 प्रतिशत टूटा था। इसके अलावा अमरीकी सोना वायदा भी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1203.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
विश्लेषकों के मुताबिक अमरीकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे में ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की उम्मीद से शेयर बाजार और डॉलर की मजबूती से पीली धातु पर दबाव बना है। साथ ही यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) के अगले दो महीने में सरकारी बौंड खरीदने के लिए और मुद्रा छापने की खबर से यूरो में जबरदस्त गिरावट देखी गई और यूरों के साथ ही अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से सोना इस सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। इस दौरान चाँदी भी 0.76 प्रतिशत गिरकर 16.91 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
Advertising