लगातार पांचवें महीने गिरा एक्सपोर्ट

Saturday, May 16, 2015 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्लीः एक्सपोर्ट सैक्टर को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है। देश के एक्सपोर्ट में लगातार 5 वें महीने भी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले महीने के मुकाबले अप्रैल में एक्सपोर्ट 14 फीसदी घटकर 2205 करोड़ डॉलर हो गया है। कमजोर ग्लोबल बाजार, क्रूड और कमोडिटी की गिरती कीमतों से एक्सपोर्ट सैक्टर में दबाव देखने को मिल रहा है।

इंपोर्ट में भी इस दौरान 7.48 फीसदी की गिरावट हुई है और ये महीने दर महीने आधार 3574 करोड़ डॉलर से घटकर 3305 करोड़ डॉलर पर आ गया है। व्यापार घाटे की बात करें तो पिछले महीने के मुकाबले इस महीने व्यापार घाटा कम होकर करीब 1100 करोड़ डॉलर हो गया है। अप्रैल में व्यापार घाटा 1099 करोड़ डॉलर रहा है।

Advertising