फेडरल बैंक लाया Gold Loan के साथ मुफ्त बीमा

Wednesday, May 13, 2015 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने गोल्ड लोन की नयी योजना अक्षय गोल्ड लांच की है जिसके साथ मुफ्त बीमा की सुविधा दी गई है। बैंक ने जारी बयान में बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक लाख तक की बीमा कवर दी जाएगी। यह योजना बैंक की सभी शाखाओं में उपलू्ध है। 
 
फेडरल बैंक के सभी उपभोक्ता बैंक की किसी भी शाखा में इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिन लोगों का फेडरल बैंक में खाता नहीं है वह भी आवश्यक केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) दस्तावेज जमा करा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 
 
बैंक के उपमहानिदेशक और खुदरा व्यवयाय के प्रमुख श्री बाबू के.ए. ने कहा, भारत में पहली बार किसी बैंक ने गोल्ड लोन पर मुफ्त बीमा योलना लांच की है। हम सिर्फ अपने उपभोक्ताओं की वित्तीय जरूरतों का ख्याल नहीं रखते बल्कि हम उनकी परिवारिक सुरक्षा का भी ख्याल रखते हैं। 
 
अक्षय गोल्ड हमारे उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों, उनके बच्चों की शिक्षा, घर खरीदने की जरूरत और घूमने आदि के लिए लांच की गई खास योजना है। यह बेहद प्रतिस्पर्धी ब्याज दर एवं आसान प्रक्रिया पर उपलब्ध योजना है।’’ 
Advertising