यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 23.34 प्रतिशत गिरा

Tuesday, May 12, 2015 - 01:45 PM (IST)

मुंबईः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 443.77 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो वित्त वर्ष 2013-14 की इसी अवधि के 578.91 करोड़ रुपए से 23.34 प्रतिशत कम है।

बैंक ने आज बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी आय 8444.95 करोड़ रुपए से 11.16 प्रतिशत बढ़कर 9383.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इसी दौरान उसकी कुल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 4.08 प्रतिशत से बढ़कर 4.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि उसका शुद्ध एनपीए 2.33 प्रतिशत से बढ़कर 2.71 प्रतिशत पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2014-15 में सकल आधार पर उसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2013-14 के 1696.20 करोड़ रुपए के मुकाबले 5.03 प्रतिशत बढ़कर 1781.64 करोड़ रुपए पर आ गया है।

इस अवधि में उसकी कुल आय 32170.93 करोड़ रुपए से 5.03 प्रतिशत बढ़कर 35606.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक ने बताया कि निदेशकमंडल ने शेयरधारकों को 60 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है।

Advertising