15 मई को बंद हो जाएगी फेशन वेबसाइट Myntra
punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2015 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली: कई महीनों की अटकलों के बाद भारत की सबसे बड़ी आॅनलाइन फेशन वेबसाइट मिंत्रा अब बंद होने वाली है। इस बात की जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है। मिंत्रा ने इस बात की घोषणा की है कि 15 मई 2015 से कंपनी की वेबसाइट बंद हो जाएगी और इसका पूरा कारोबार मिंत्रा ऐप द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि गत वर्ष भारतीय ई-कामर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को खरीद लिया था।
फेशन ई-कामर्स वेबसाइट ने अपने यूजर्स को ई-मेल के जरिए कहा गया है कि 15 मई 2015 से मिंत्रा डेस्कटॉप से ऐप की तरफ आ रही है। ई-रिटेलर ने यह भी कहा है कि हम फैशन को काफी व्यक्तिगत अनुभव मानते हैं जिसमें आपका सेंस ऑफ स्टाइल होता है, जो ब्रांड आप पहनते हैं, किसी ट्रेंड को आप फॉलो करते हैं वह आपकी पसंद होती है और इसलिए यह आपके मोबाइल पर ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगा। मिंत्रा एप्लीकेशन विंडोज फोन सहित सभी बड़े प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।