कच्चा तेल का आयात 19 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2015 - 01:24 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट के कारण पिछले वित्त वर्ष में देश का पैट्रोलियम आयात 19 प्रतिशत घटकर 14149.44 करोड़ अमरीकी डॉलर रह गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2013-14 में कच्चा तेल का आयात 16631.08 करोड़ डॉलर का रहा था जो 2014-15 में (अनंतिम आंकड़े) 19.94 प्रतिशत घटकर 11644.21 करोड़ डॉलर रह गया है। 2012-13 में यह आयात 14451.97 करोड़ डॉलर रहा था।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 115 डॉलर प्रति बैरल पर रहने वाला ब्रेंट क्रूड इस साल जनवरी में पिछले साढ़े 4 साल से ज्यादा के निचले स्तर 45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था जिससे देश के कच्चा तेल आयात खर्च में कमी आई है। हालांकि अप्रैल में इसमें 20 से 25 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई और गत शुक्रवार को यह 65.44 डॉलर प्रति बैरल पर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News