सरकार का प्रौद्योगिकी खर्च 5.7 प्रतिशत बढेगा

Thursday, May 07, 2015 - 04:39 PM (IST)

मुंबई : वैश्विक परामर्शक फर्म गार्टनर का मानना है कि सरकार का प्रौद्योगिकी खर्च 2015 में 5.7 प्रतिशत बढ़कर 6.8 अरब डालर हो जाएगा । फर्म ने यह अनुमान सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ व ‘स्मार्ट सिटी’ पहलों के मद्देनजर लगाया है । देश की आईटी कंपनियों ने इन पहलों में अच्छह रचि दिखाई है ।

गार्टनर के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अनुराग गुप्ता ने कहा,‘ आईटी सेवाएं 2015 में 10.5 प्रतिशत बढ़कर 1.7 अरब डालर हो जाएंगी । इसमें बिजनेस प्रोसेस आउटसोसि’ग की वृद्धि दर 21.2 प्रतिशत रहेगी ।’ आईटी सेवा खंड में परामर्श, कार्यान्वयन, आउटसोसि’ग व बीपीआे शामिल है । फर्म का कहना है कि आईटी सेवा खंड 2019 तक बढोतरी करता रहेगा ।  इसके अनुसर आंतरिक आईटी खर्च 2015 में 8.8 प्रतिशत बढ़कर 1.6 अरब डालर हो जाएगा । 

Advertising