वोल्टास ने पेश किया फ्रेश एयर कूलर

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2015 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्लीः इलैक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी वोल्टास ने विशेष हनीकॉब कूलिंग पैड्स, कार्बोनाइज्ड डस्ट फिल्टर्स और फ्रेश एयर कूलर लांच की है। इसके साथ ही कंपनी ने ऑल वेदर स्मार्ट एसी भी लांच की है। 
 
इसमें स्मार्ट इनवर्टर टैक्नोलॉजी सहित कई विशेष फीचर मौजूद हैं जो 63 प्रतिशत बिजली बचाएगा। इसमें एंड्रायड आधारित स्मार्ट मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे स्मार्ट सेंस टैक्नोलॉजी के साथ-साथ एसी का नियंत्रण एक हाथ में मौजूद होगा। इस एसी में अधिक तापमान की पहचान करने की भी क्षमता है।  
 
वोल्टास के अध्यक्ष और मुय संचालन अधिकारी प्रदीप बशी ने बताया कि वोल्टास एसी बाजार का सबसे शीर्ष, कूलिंग और कफर्ट में उच्च ब्रांड इक्विटी है। हम इससे संबंधित उत्पाद श्रेणी का विस्तार कर रहे हैं और इस वृद्धि को अगले दौर में ले जाने को इच्छुक हैं। वोल्टास फ्रेश एयर कूलर के लांच के साथ ही हमारा लक्ष्य पंखे और एसी के बीच की खाई पर पुल की तरह काम करना है। अगले तीन वर्षों में एयर कूलर के शीर्ष तीन ब्रांडों को लांच करने का लक्ष्य है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News