ज्यादा विदेशी यात्रा करने वालों को ITR में देना होगा ब्योरा

Monday, May 04, 2015 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्लीः आयकर विभाग जल्द ही इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में बदलाव करने की तैयारी कर रहा हैं। इस फॉर्म में उन लोगों को अपने खर्चों का ब्योरा देना होगा जो लोग अपने निजी कारणों से विदेशी दौरे करते हैं। बिजनस और ऑफिशल ट्रिप पर जाने वाले लोगों को खर्च का ब्योरा देना जरूरी नहीं होगा।
 
पिछले महीने आयकर विभाग ने 14 पेजों वाला आईटीआर फॉर्म जारी किया था जिसमें विदेशी दौरों पर होने वाले खर्च और घरेलू एवं विदेशी बैंक खातों से जुड़ी जानकारी देने के लिए कहा गया था। इसको लेकर विवाद हो गया था जिस कारण वित्त मंत्री अरुण जेतली को इस फॉर्म की शीघ्र समीक्षा करने का आदेश देना पड़ा।
 
वित्त मंत्री के आदेश के बाद संशोधन करके इसे 3 से 4 पेजों तक सीमित कर दिया गया है। ज्यादातर लोगों को तो जानकारी देने के लिए दूसरे पेज पर जाना ही नहीं होगा, पहले ही पेज पर उनको काम खत्म हो जाएगा। सिर्फ उन लोगों को ही पहले पेज के बाद के पेजों को खोलना होगा जिनको कुछ खास स्रोतों से होने वाली आय की ब्योरा देना होगा या कुछ खास खुलासा करना होगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
Advertising