Good News : 1,000 रुपए की न्यूनतम पेंशन रहेगी जारी

Wednesday, Apr 29, 2015 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी पेंशन योजना के तहत एक हजार रुपए की न्यूनतम पेंशन भविष्य में भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के तहत वर्ष 2014-15 के बाद भी पेंशनभोक्ताओं को एक हजार रुपए की न्यूनतम पेंशन जारी रखने को मंजूरी दी गई। अभी यह योजना इस वर्ष मार्च तक ही लागू थी।  
 
मंत्रिमंडल ने इसके लिए हर साल 850 करोड़ रुपए के अतिरिक्त अनुदान को मंजूरी दी। इससे संगठित क्षेत्र के करीब 20 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा। गत वर्ष मंत्रिमंडल ने वर्ष 2014-15 के लिए एक हजार रुपए की न्यूनतम पेंशन देने को मंजूरी दी थी और उसके लिए 1217.03 करोड़ रुपए भी आवंटित किए थे। इसके लिए गत वर्ष 19 अगस्त को कर्मचारी पेंशन योजना को संशोधित किया गया था। इसके बाद गत सितंबर से मार्च 2015 तक कर्मचारियों को 1135 करोड़ रुपए से अधिक पेंशन के रूप में दिए गए।  
 
Advertising