निफ्टी 8214 पर बंद, सैंसेक्स 261 अंक लुढ़का

Monday, Apr 27, 2015 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः इस हफ्ते की शुरूआत भी बाजार के लिए निराशाजनक रही है। फरवरी 2014 के बाद निफ्टी पहली बार 200 दिनों की औसत चाल के नीचे आया है। सैंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी के आसपास कमजोरी देखने को मिली है।

जानकार मान रहे हैं कि एक्सपायरी के लिए लोग अपनी पोजीशन काट रहे हैं जिससे बाजार में गिरावट दिख रही है। इसके अलावा मैट पर सफाई का भी बाजार पर असर नहीं हुआ है, हालांकि जिन कंपनियों के नतीजे अच्छे हैं उनमें ज्यादा गिरावट नहीं आई है। फिलहाल बाजार में मुनाफावसूली करना ही बेहतर रणनीति होगी।

बाजार पर खराब नतीजों से दबाव बना है, क्योंकि मैट पर सफाई और अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर बाजार देखने नहीं मिला है। बाजार में जरूरत से ज्यादा बिकवाली आई है, ऐसे में निफ्टी में ट्रेडिंग से बचना ही बेहतर होगा। जानकार मानते हैं कि निफ्टी जल्द 8035 के स्तर तक गिर सकता है। बाजार से एफआईआई का भरोसा उठ गया है और कोई पॉजिटिव ट्रिगर भी नजर नहीं आ रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपए के 69 तक जाने की आशंका है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है और 10220 के नीचे बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 10700 के नीचे बंद हुआ है।

आज रियल्टी, ऑयल एंड गैस, फार्मा, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। सीएनएक्स रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा गिरा है, तो फार्मा इंडेक्स 2.25 फीसदी टूटा है। बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 17800 के नीचे बंद हुआ है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.5 फीसदी लुढ़का है।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 261 अंक यानि करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 27177 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 91.5 अंक यानि 1.1 फीसदी गिरकर 8214 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, केर्न इंडिया, एशियन पेंट्स, बीएचईएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी सबसे ज्यादा 6.2-2.9 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि मारुति सुजुकी, वेदांता, विप्रो, आइडिया, पीएनबी, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयर 3.25-0.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, स्ट्राइड्स आर्कोलैब, सिम्फनी, गुजरात गैस और अपोलो हॉस्पिटल्स सबसे ज्यादा 11.5-10 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ऑरिकॉन एंटरप्राइजेज, शासून फार्मा, रोल्टा, लॉयड इलेक्ट्रिक और फुलफोर्ड सबसे ज्यादा 11.8-10.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

Advertising