FIU ने 7,800 करोड़ रुपए के कालेधन का पता लगाया

Sunday, Apr 26, 2015 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने साल 2013-14 के दौरान देश के भीतर और बाहर 7,800 करोड़ रुपए के कालेधन का पता लगाया है। वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) ने देश के आर्थिक माध्यमों में अब तक की सर्वाधिक संदिग्ध लेनदेन पाया है।  
 
वित्त मंत्रालय की आेर से तैयार ताजा रिपोर्ट के अनुसार एफआईयू की कार्रवाई से इस अवधि के दौरान ‘आयकर विभाग ने 7,078 करोड़ रुपए की बेहिसाब धन का पता लगाया जबकि सीमा शुल्क और सेवा कर विभागों ने 750 करोड़ रुपए का पता लगाया।’  
 
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली तकनीकी खुफिया शाखा ने देशव्यापी स्तर पर संदिग्ध लेनदेन रिपोर्ट (एसटीआर) हासिल की। उसे यह कई वित्तीय संस्थानों से मिला। प्रवर्तन निदेशालय ने भी 20 करोड़ रुपए से जुड़े अपराध का पता लगाया और 17 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की।  
 
रिपोर्ट के अनुसार एफआईयू की आेर से तैयार इलैक्ट्रिानिक खुफिया के परिणाम स्वरूप आयकर विभाग ने 163 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की और सेवा कर विभाग ने इस अवधि के दौरान 17 करोड रुपए की कीमत की संपत्ति सील की।
 
Advertising