सोना 85 रुपए मजबूत, चांदी 450 रुपए लुढ़की

Sunday, Apr 26, 2015 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई बड़ी गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर त्योहारी जेवराती मांग आने के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 85 रुपए मजबूत होकर 27160 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि औद्योगिक मांग घटने से चांदी हाजिर 450 रुपए लुढ़ककर 36350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 
 
न्यूयॉर्क एवं लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोच्य अवधि में सोना हाजिर 27.07 डॉलर गिरकर 1177.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बीते सप्ताह इसमें 2.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जो पिछले सात सप्ताह की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। इस दौरान अमरीकी सोना वायदा भी 28.10 डॉलर फिसलकर 1175 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमरीका में अर्थव्यवस्था के कमजोर आंकड़े आने के बावजूद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ौत्तरी की आशंका से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव रहा। बीते सप्ताह के शुरुआत में हाऊसिंग क्षेत्र के मजबूत आंकड़े आने से भी जल्द ही ब्याज दर बढ़ौत्तरी की घोषणा की जाने की आशंका प्रबल हुई है। उनके अनुसार निवेशकों की निगाहें अगले सप्ताह होने वाली फेड रिजर्व की बैठक के तरफ लगी हुई है। 
 
विश्लेषकों का मानना है कि इस बैठक में ब्याज दर बढ़ौत्तरी की घोषणा होने से आने वाले समय में दोनों कीमती धातुओं में और गिरावट देखी जा सकती है। आलोच्य सप्ताह के दौरान चांदी हाजिर 3.14 प्रतिशत लुढ़ककर 15.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।  
Advertising