विक्रेताओं की तादाद बढ़ाकर एक लाख पर पहुंचाएगी फ्लिपकॉर्ट

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 11:37 AM (IST)

इंदौरः ऑनलाइन खुदरा बाजार सेवा कंपनी फ्लिपकॉर्ट ने आज कहा कि वह अपने देशव्यापी नैटवर्क से जुडे विक्रेताओं की तादाद को 30,000 के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर दिसंबर तक एक लाख पर पहुंचाने की कोशिश कर रही है। फ्लिपकॉर्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटप्लेस) अंकित नागौरी ने बताया, ''''फिलहाल देश भर के करीब 30,000 विक्रेता हमारे नैटवर्क से जुड़े हैं। हम इनकी तादाद को इस साल दिसंबर तक बढ़ाकर 1,00,000 करने की कोशिश कर रहे हैं।''''

नागौरी ने मध्यप्रदेश को फ्लिपकॉर्ट के लिए महत्वपूर्ण बाजार करार दिया। इसके साथ ही, कहा कि मध्यप्रदेश देश के उन शीर्ष 10 राज्यों में शामिल है, जहां कंपनी सबसे ज्यादा कारोबार करती है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में फ्लिपकॉर्ट के नैटवर्क से फिलहाल 1,000 विक्रेता जुड़े हैं। उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक सूबे में इनकी तादाद बढ़कर 2,500 पर पहुंच जाएगी। नागौरी ने यह भी बताया कि फ्लिपकॉर्ट मध्यप्रदेश की मशहूर बाग प्रिंट के कपड़ों और महेश्वर की साडिय़ों के विक्रेताओं को अपने नैटवर्क से जोडऩे की कोशिश कर रही है।

उन्होंने बताया, ''''हम मध्यप्रदेश के इन परंपरागत उत्पादों के विक्रेताओं को अपने नैटवर्क से जोडऩे के लिए हस्तकला उद्योग के संबंधित संगठनों और कारोबारी निकायों से चर्चा कर रहे हैं।''''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News