रोडवेज बस स्टेशन होंगे वाई फाई

Wednesday, Apr 22, 2015 - 11:05 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम के महत्वपूर्ण बस स्टेशनों पर जल्द ही यात्रियों को वाईफाई सुविधा मिलेगी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि रोडवेज ने भारत संचार निगम लि, को इसके लिए लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, फैजाबाद, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, झांसी, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बरेली तथा अन्य महत्वपूर्ण बस स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा देने का प्रस्ताव सौंपा है।

सूत्रों ने बताया कि जनता को नि:शुल्क इंटरनैट मुहैया कराने के लिए बस अड्डे, बड़े स्कूल एवं संस्थाओं को वाईफाई से लैस करने के केन्द्र सरकार की योजना के तहत रोडवेज भी बस स्टेशनों को वाईफाई से लैस करने जा रहा है। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से बस अड्डे पर लगने वाले वाईफाई की रिपोर्ट मांगी गई है। इस योजना को अमली जामा पहनाए जाने से बस अड्डों पर यात्रियों को फ्री इंटरनैट सुविधा मयस्सर होगी। सब कुछ अगर ठीक रहा तो दो महीने के भीतर यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।

Advertising