Whatsapp कॉलिंग पर व्यस्त नैटवर्क की मार

Thursday, Apr 16, 2015 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में नेट न्यूट्रैलिटी पर बहस तेज होने के बीच व्हाट्सएप्प से कॉल करने पर लोगों की प्रतिक्रिया अलग तरह की है। व्हाट्सप्प की इस सुविधा से दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के राजस्व पर असर पड़ सकता है। 
 
बताया जा रहा है कि फेसबुक की स्वामित्व वाली लोकप्रिय मौसेजिंग सेवा कंपनी व्हाट्सप्प ने महस दो सप्ताह पहले भारत में कॉल करने का विकल्प पेश किया है। वहीं व्हाट्सएप्प के कई उपयोगकर्त्ताओं ने कहा कि व्हाट्सएप्प के जरिए कॉलिंग में दिक्कत के कारण उन्होंने दोबारा सामान्य कॉल वाले रास्ते को चुना। 
 
जानकारी के अनुसार भारती एयरटेल जैसी कुछ दूरसंचार कंपनियों ने व्हाट्सएप्प, स्काइप और वाइबर के जरिए इंटरनेट आधारित वॉयस कॉल के लिए अलग शुल्क वसूलने की योजना बनाई है। हालांकि सरकार ने मूल्य आधारित इंटरनेट प्रणाली और नेट न्यूट्रैलिटी पर गौर करने के लिए जनवरी में समिति बनाई थी। इसके दौरान लेखा एंव परामर्श कंपनी ईवाई के लीडर प्रशांत सिंघल ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या अभी काफी कम है, लेकिन आगे उसमें वृद्धि होगी। जिससे इंटरनेट के जरए कॉल की गुणवत्ता में सुधार होगा।
 
Advertising