यात्रा की योजना बनाना होगा आसान, रेल यात्रियों के लिए लांच की गई ये खास सुविधा

Thursday, Apr 16, 2015 - 03:59 AM (IST)

नई दिल्ली: वेटिंग लिस्ट की टिकट लेने से पहले ही अब लोग यह जान सकेंगे कि उसके कंफर्म होने की संभावना कितनी है। साथ ही कौन-सी ट्रेन अक्सर कितनी देरी से या समय पर चलती है, इसकी जानकारी भी पहले ही मिल जाएगी जिससे यात्रा की योजना बनाना आसान हो जाएगा। 
 
‘रेल यात्री डॉट इन’ वैबसाइट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष राठी ने आज ‘रेल यात्री इनसाइट्स’ सुविधा लांच करते हुए बताया कि हर रेल यात्री को यात्रा की योजना बनाते वक्त विभिन्न चरणों पर फैसला करने के लिए काफी ज्यादा सोच-विचार करना होता है। 
Advertising