दिल्ली में 2 हफ्ते और चल सकती है पुरानी गाड़ियां

Monday, Apr 13, 2015 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल की गाड़ियां 2 हफ्ते और चल सकती हैं। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गाड़ियां हटाने के अपने ही आदेश पर 2 हफ्ते का स्टे लगा दिया है। एनजीटी ने इस बारे में दिल्ली सरकार से एक मई तक सुझाव देने को कहा है। बता दें कि एनजीटी के आदेश का दिल्ली के ट्रांसपोर्टर विरोध कर रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर में ट्रकों का पहिया जल्दी ही थम सकता है। 10 साल पुरानी डीजल से चलने वाले वाहनों को प्रतिबंधित करने संबंधी राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के खिलाफ दिल्ली के ट्रांसपोर्टर सोमवार मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

यदि हड़ताल हुई तो दिल्ली के जनजीवन पर व्यापक असर पड़ना तय है। वहीं इस मुद्दे पर ट्रांसपोर्टरों ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर समस्या के समाधान की अपील की है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के लोग आज केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पैट्रोल की गाड़ियां दौड़ाने पर रोकने का आदेश दिया था।
 

Advertising