EPFO ने 1,000 रुपए मासिक पेंशन योजना बंद की

Friday, Apr 10, 2015 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.आे.) ने इस महीने से 1,000 रुपए की न्यूनतम मासिक पेंशन योजना बंद कर दी है। ई.पी.एफ.आे. के इस फैसले से 32 लाख पेंशनभोगी प्रभावित होंगे। यह योजना सितंबर, 2014 में शुरू की गई थी। इसके तहत कम राशि पाने वाले पेंशनभोगियों के लिए पेंशन राशि 1,000 रुपए निर्धारित की गई थी। इस योजना को बंद करने के बाद अब लाभार्थियों को पुरानी दरों पर ही पेंशन मिलेगी।

ई.पी.एफ.आे. ने अपने फील्ड कार्यालयों को भेजे सर्कुलर में कहा है कि उसने सरकार द्वारा इस लाभ को 31 मार्च से आगे जारी रखने के बारे में किसी तरह का निर्देश नहीं मिलने की वजह से इस योजना को स्थगित करने का फैसला किया है। सरकार की आेर से पिछले साल 19 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार न्यूनतम पेंशन का लाभ एक सितंबर से मार्च, 2015 तक मिलेगा। इन परिस्थितियों में ई.पी.एफ.आे. इस बारे में सरकार के निर्देशों तथा 19 अगस्त, 2014 की अधिसूचना से आगे नहीं जा सकता है।

आदेश में कहा गया है कि अप्रैल, 2015 की पेंशन पुरानी दरों के हिसाब से जारी की जाएगी। फिलहाल ई.पी.एफ.आे. की कर्मचारी पेंशन योजना के तहत 49 लाख पेंशनभोगी आते हैं। ई.पी.एफ.आे. ने इस योजना के तहत विधवाओं, बच्चों व अनाथों को विस्तारित पेंशन भुगतान भी बंद कर दिया है। संशोधित योजना के तहत विधवाओं के लिए न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रुपए, बच्चों के लिए 250 रुपए मासिक व अनाथों के लिए 750 रुपए मासिक तय की गई है।

Advertising