वेदांता की कर्मचारियों से अपील, छोड़ें LPG सब्सिडी

Wednesday, Apr 08, 2015 - 02:45 PM (IST)

मुंबईः टाटा संस के बाद एक और बड़ी कंपनी वेदांता समूह ने प्रधानमंत्री के ‘‘गिव इट अप’ मुहिम का समर्थन करते हुए अपने कर्मचारियों से एलपीजी सब्सिडी छोडऩे की अपील की। 
 
कंपनी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री के इस मुहिम को हमारा समर्थन है और हमने अपने कर्मचारियों से इस वित्त वर्ष की समाप्ति तक एलपीजी सब्सिडी छोडऩे वाले एक करोड़ लोगों के लक्ष्य को पाने में मदद करने की अपील की है।‘‘ उल्लेखनीय है कि टाटा समूह के अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ने भी पिछले सप्ताह अपने कर्मियों से सब्सिडी छोडऩे की अपील की थी। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले सप्ताह दिल्ली में ऊर्जा संगम में कहा था कि इस पहल से अबतक सरकार को 100 करोड़ रुपए की बचत हो चुकी है। वित्त वर्ष 2013-14 में सरकार पर इस सब्सिडी के कारण 40 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पडा था। 
Advertising