केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया शानदार तोहफा

Wednesday, Apr 08, 2015 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई के दौर में बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है जिससे उनका कुल महंगाई भत्ता बढ़कर 113 प्रतिशत हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

यह निर्णय 1 जनवरी 2015 से प्रभावी माना जाएगा। महंगाई भत्ते में यह वृद्धि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है। इससे केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 55 लाख पेंशन भोगियों को फायदा होगा।

अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को मूल वेतन के 107 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था। गत जुलाई में कर्मचारियों का 7 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। इस निर्णय से सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 6762 .24 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

इसके अलावा, नियामक ने संकट में लोगों की गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी महज 5 महीने के भीतर अपने कैबिनेट को दूसरा विस्तार देने वाले हैं। हालांकि इससे पहले वह अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं।

Advertising