सरकारी कर्मचारियों के लिए आज आएगी बड़ी खुशखबरी

Tuesday, Apr 07, 2015 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार महज 5 महीने के भीतर अपने दूसरे कैबिनेट विस्तार के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार मोदी 9 अप्रैल से शुरू हो रही अपनी 8 दिवसीय विदेश दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट का विस्तार करेंगे।

उम्मीद लगाई जा रही है कि आज हो रही कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 107 से 113 प्रतिशत किया जा सकता है।

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं। कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें जमीन आबंटन से लेकर शासकीय कर्मचारियों के लिए त्रिस्तरीय वेतनमान का प्रस्ताव शामिल हैं।

पिछले वर्ष सितंबर में सरकार ने महंगाई भत्ते को 10 प्रतिशत बढ़ाकर 90 प्रतिशत किया था जो 1 जुलाई 2013 से प्रभावी था।

Advertising