Uninor के उपभोक्ता मुफ्त उठाएं विकीपीडिया का आनंद

Thursday, Apr 02, 2015 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी यूनीनॉर ने अपने उपभोक्ताओं को बगैर किसी शुल्क के विकीपीडिया का उपयोग करने देने की घोषणा की है। 
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक सूद ने कहा, विकीपीडिया का फ्री एक्सेस देकर हम लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने में सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सेवा कंपनी के इंटरनेट फॉर ऑल प्रयास के तहत शुरु की गयी है। इसके तहत कंपनी के कर्मी विभिन्न संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों के मदद से डिजिटल शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने बिना डाटा शुल्क के विकीपीडिया उपलब्ध कराने के लिए 2012 में विकीमीडिया फाउंडेशन के साथ करार किया था। विकीपीडिया का फ्री एक्सेस आज से अगले तीन महीने तक उपलब्ध रहेगा। 
Advertising