हिचकोले खा रही है कारों की बिक्री

Wednesday, Apr 01, 2015 - 07:32 PM (IST)

नई दिल्ली: बजट में विभिन्न प्रकार की छूट मिलने और आयकर में राहत की उम्मीद लगाए मध्यमवर्ग को मिली निराशा से इस वर्ष मार्च में कारों की बिक्री में मिलाजुला रुख देखा गया लेकिन दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई। 
 
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया औरमहिंद्र एंड महिंद्र की इस वर्ष मार्च में बिक्री घटी है जबकि टाटा मोटर्स, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल), फोर्ड इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री बढ़ी है। मांग बढऩे से मार्च महीना दोपहिया वाहनों के बिक्री के लिए बेहतर रहा। इस क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, रॉयल एनफील्ड, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (एचएमएसआईएल) और टीवीएस मोटर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। 
 
मारूति सुजुकी इंडिया ने कहा कि मार्च में उसने कुल 111555 कारों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के इसी महीने के 113350 इकाई के मुकाबले 1.58 प्रतिशत कम है। इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री 103719 कारें रही जबकि उसने 7836 कारों का निर्यात किया। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी ने रिकॉर्ड 1292415 कारों की बिक्री की है जो वित्त वर्ष 2010-11 के 1271005 वाहन के बाद का उच्चतम स्तर है। 
 
मार्च में हुंडई मोटर की कुल बिक्री में भी 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह पिछले वर्ष के इसी महीने के 51708 कार से घटकर 49740 वाहन पर आ गई। हालांकि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री में 12.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 35003 कार की तुलना में बढ़कर 39525 इकाई पर पहुंच गई। निर्यात के स्तर पर उसे 38.9 प्रतिशत का बड़ा झटका लगा और यह 16705 इकाई से कम होकर 10215 इकाई पर आ गई। 
 
Advertising