सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज का भाव

Wednesday, Apr 01, 2015 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर आई मजबूती के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चढ़कर 26775 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया तथा स्थानीय औद्योगिक मांग आने से चांदी 150 रुपए चमककर 37350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 
 
सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.22 प्रतिशत तेज होकर 1185.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमरीकी सोना वायदा भी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 1185.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी आने से पीली धातु को समर्थन मिला है। हालाँकि इस पर अब भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ौतरी की आशंका का दबाव है। उनहोंने कहा कि निवेशकों की निगाहें शुक्रवार को जारी होने वाले अमरीका के गैर कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़ों का ओर लगी हुई हैं। बेहतर आंकड़े आने से ब्याज दर बढ़ौत्तरी की संभावना बढ़ेगी जिससे कीमती धातुओं पर नकारात्मक असर होगा। इस दौरान सिंगापुर में चांदी 0.06 प्रतिशत लुढ़ककर 16.61 डॉलर प्रति औंस रही।
 
Advertising